Wednesday, October 19, 2011

यूरोपीय क्रांति


आज टीवी न्यूज़ में मैंने यूरोपीय देशो की क्रांति का समाचार देखा, जिसमे उन देशो के लोगो की तरफ से उठी एक विशेष मांग ने मुझे आकर्षित किया - वह यह की देश के सभी सरकारी विद्यालय-महाविद्यालय में सभी को निशुल्क शिक्षा दी जाये और निजी क्षेत्रो को सरकार की तरफ मिलने वाली सुविधाओ में कटौती या समाप्ति की जाय.
      इसे देखकर मुझे अपने भारत देश का प्राचीन इतिहास याद आता है, जिसमे गुरुकुल शिक्षा पद्धति में गुरुकुल में सभी वर्गों के बच्चो को निशुल्क शिक्षा दी जाती थी. जिसमे गरीब- अमीर सभी एक साथ पढ़ते थे. जैसे- सुदामा और भगवान कृष्ण.