Wednesday, March 31, 2010

२५ नवम्बर १९४९ को डॉ.अम्बेटकर द्वारा संविधान सभा में दिए गये भाषण का अंश.(Constituent Assembly on November 25, 1949 Given by Dr. Aambetkaar part of speech.)

भारत को अपना आजादी अनेक बार खोनी पढ़ी.भारतीय जनता के विश्वासघात देने से यह होता रहा.देशद्रोह के कारन भी यह हुआ.मोहम्मद बिन कासिम ने जब सिंध पर आक्रमण किया तो रजा दाहिर के सेनापति ने मोहम्मद बिन कासिम के मुनीम से रिश्वत ली.अपने राजा का साथ देने से वह साफ मुकर गया.गोरी को हिंदुस्तान पर हमला करने का और पृथवीराज के विरूद्ध युद्ध का आमंत्रण देने वाला जयचंद था.उसने सोलंकी राजाओ से मोहम्मद गोरी को सहायता देने का वचन लिया था.हिन्दुओ की आजाद्दी हेतु शिवाजी युद्ध कर रहे थे,दूसरी और अन्य मराठे सरदार और राजपूत,मुग़ल बादशाह का साथ दे रहे थे.अंग्रेज सिख राजाओ से लढ़ रहे थे,सिंखो का मुख्य सेनापति चुपचाप बैठा था.उसने आजादी के संरक्षण का थोढ़ा भी प्रयास नहीं किया.

India lose its independence, read many times. Is it going to the betrayal of the Indian people. Defected sentiment, it happened.Mohammed Bin Qasim invaded Sind So When Muhammad bin Qasim Raza Adahir the general accountant of the bribe. To support his king, he retracted clear. Fair to attack on India's invitation to the war and Perthviraz Jaychand was going. Solanki kings he had promised to give assistance to the Mohammed Ghori.Shivaji for the war were Hianduo Ajaddi, second and other Marathe and Rajput rulers, were supporting the Mughal emperor.British Sikh kings were the Aldh, Sinkho's main commander was sitting quietly. Thodha He also did not attempt to preserve freedom.

Tuesday, March 30, 2010

आज का विचार(Today's thoughts)

तलवार का आघात उतना नुकसान नहीं देता,जितना की जीभ का,अतः सोच समझ कर बोले.

Sword of the trauma does not hurt as much, as the tongue, spoken so sensibly.

राष्ट्र भक्ति क्या है ?(Nation's devotion?)

इस देश की धर्म-संस्कृति को मानने वाला,देश के तिरंगे को,राष्ट्र गीत का सम्मान करने वाला,देश की भूमि को अपनी माता मानने वाला,माता-बहनों का अपनी बहन और सम्मान करने वाला राष्ट्र भक्त है.
देश की माता और बहनों का सम्मान, घूँघट-परदे में नहीं है, बल्कि हमारी आखों में है.
The country's religion - culture obey the country's tricolor national song to honor, obey his mother country's land, mother - sisters, my sister and to honor the nation's devotees.
Respect the country's mother and sisters, veil - not on screen, but in our eyes.

माता की शक्ति जीत हो(Mother's power triumphs)

भारत देश की माता-बहनों को दुर्गा की तरह, ताकतवर होना चाहिये.दुर्गा जिस तरह राक्षशो नाश किया, उसी तरह माता-बहनों को देश की बुराइयों का नाश करने के लिए आगे बढे.महिलाओ को साहसी होना निडर चाहिए

India Country's mother - sisters, like Durga, should be strengthened. Rakshas, Durga destroyed the way, the same way mothers - sisters to destroy the evils of the country increased further. Mothers be brave to be courageous.


धर्म क्या है?धार्मिक कौन है?
धर्म प्रेम,दया है,धर्म का अर्थ है अपने से बढ़ो का सम्मान करना,आदर करना.एक दुसरे के धर्मो का आदर करना.अपने अन्दर अच्छे गुणों का विकास करना.सभी प्राणियों पर दया करना,हिंसा नहीं करना.दुसरे जीवो की हत्या करके अपना पेट नहीं भरना.जीने के लिए भोजन करना न की पेट भरने के लिए भोजन करना.
What is religion? Religious who is?
Religion, love, pity, respect of elders by their religion means, to Respect. Religion respect for each other. To develop good qualities in her. Have mercy on all creatures, not violence. Animals murder of another by not filling your stomach. To live and not to eat food for the stomach to fill.