Wednesday, March 31, 2010

२५ नवम्बर १९४९ को डॉ.अम्बेटकर द्वारा संविधान सभा में दिए गये भाषण का अंश.(Constituent Assembly on November 25, 1949 Given by Dr. Aambetkaar part of speech.)

भारत को अपना आजादी अनेक बार खोनी पढ़ी.भारतीय जनता के विश्वासघात देने से यह होता रहा.देशद्रोह के कारन भी यह हुआ.मोहम्मद बिन कासिम ने जब सिंध पर आक्रमण किया तो रजा दाहिर के सेनापति ने मोहम्मद बिन कासिम के मुनीम से रिश्वत ली.अपने राजा का साथ देने से वह साफ मुकर गया.गोरी को हिंदुस्तान पर हमला करने का और पृथवीराज के विरूद्ध युद्ध का आमंत्रण देने वाला जयचंद था.उसने सोलंकी राजाओ से मोहम्मद गोरी को सहायता देने का वचन लिया था.हिन्दुओ की आजाद्दी हेतु शिवाजी युद्ध कर रहे थे,दूसरी और अन्य मराठे सरदार और राजपूत,मुग़ल बादशाह का साथ दे रहे थे.अंग्रेज सिख राजाओ से लढ़ रहे थे,सिंखो का मुख्य सेनापति चुपचाप बैठा था.उसने आजादी के संरक्षण का थोढ़ा भी प्रयास नहीं किया.

India lose its independence, read many times. Is it going to the betrayal of the Indian people. Defected sentiment, it happened.Mohammed Bin Qasim invaded Sind So When Muhammad bin Qasim Raza Adahir the general accountant of the bribe. To support his king, he retracted clear. Fair to attack on India's invitation to the war and Perthviraz Jaychand was going. Solanki kings he had promised to give assistance to the Mohammed Ghori.Shivaji for the war were Hianduo Ajaddi, second and other Marathe and Rajput rulers, were supporting the Mughal emperor.British Sikh kings were the Aldh, Sinkho's main commander was sitting quietly. Thodha He also did not attempt to preserve freedom.

No comments:

Post a Comment