Wednesday, April 7, 2010

मधुमेह मरीजों के लिए बीजा का गिलास रामबाण (For diabetic patients visa glass panacea)


मुरैना [मप्र]। चंबल के बीहड़ों में प्रचुर मात्रा में पाई जानेवाली 'बीजा' की लकड़ी से बने गिलास के पानी को मधुमेह पीड़ित मरीजों के लिए रामबाण औषधि होने का दावा किया जा रहा है। ऐसा दावा किया जा रहा है कि बीजा की लकड़ी से बने गिलास में पानी भरकर रात भर रखा जाता है और फिर सुबह उसका लगातार सेवन करते रहने से मधुमेह पीड़ित मरीज को काफी राहत मिल जाती है।
बीजा की लकड़ी मध्यप्रदेश में चंबल के सिर्फ श्योपुर जिले में ही मिलती है। मधुमेह पीड़ित मरीज इस अनूठे गिलास का जमकर उपयोग कर रहे हैं। श्योपुर जिले के खरादी बाजार में बीजा की लकड़ी से गिलास बनाए जाते हैं। इस बाजार से ये गिलास देश के कोने कोने में ही नहीं, बल्कि विदेशों तक भी भेजे जाते हैं। गिलास विक्रेताओं का दावा है कि मधुमेह पीड़ित मरीजों के परिचित व रिश्तेदार इसे यहां से देश के अन्य शहरों व विदेशों तक भेजते है।
जानकारों का कहना है कि बीजा के गिलास में पानी पीने से बिना दवा के ही मधुमेह पीड़ित मरीज को फायदा होने लगता है। आयुर्वेदाचार्य डा. एसआर शर्मा के अनुसार बीजा की लकड़ी से बने गिलास में रात भर पानी भरकर रखने के बाद सुबह उसका सेवन करने से मधुमेह पीड़ित मरीज का शर्करा स्तर ठीक हो जाता है। यह प्रक्रिया लगातार तीन माह तक चलती रहने पर पीड़ित मरीज को बगैर दवा भी काफी कुछ फायदा दिखने लगता है। डा. शर्मा के मुताबिक बीजा की लकड़ी पानी से क्रिया कर इंसुलिन बनाती है और मधुमेह पीड़ित मरीज जब इस पानी का लगातार सेवन करता है तो उसकी पेंक्रियाज सक्रिय होने लगती है और इंसुलिन बनने से मधुमेह के रोगी को फायदा होता है।
दूसरी तरफ मेडीसिन विशेषज्ञ डा. के के गुप्ता कहते हैं कि बीजा की लकड़ी के तने में कुछ ऐसे रस हो सकते है जो पानी में घुलकर उसका सेवन करने पर पीड़ित मरीज को कुछ समय तक फायदा पहुंचा सकते हों, लेकिन यह मधुमेह का कारगर इलाज नहीं है। सामान्य मधुमेह मरीज को कुछ समय तक यह फायदा कर सकता है, लेकिन इंसुलिन आधारित मरीजों को ऐसे इलाज से बचना चाहिए। डा.गुप्ता कहते है कि उनके पास भी कई पीड़ित मरीज बीजा की लकड़ी से बने गिलास का पानी पीने की सलाह लेने आते है, लेकिन वे उन्हें दवा बंद करने की इजाजत नहीं देते।
वैसे जानकारों के अनुसार बीजा के गिलास में रात में पानी भरकर रख दिया जाता है और सुबह खाली पेट उसी पानी को पीने से मधुमेह के रोगी को काफी फायदा होता है। बीजा की खासियत यह है कि उसमें भरा पानी सुबह तक पूरी तरह से रंग बदलकर नीला हो जाता है। इस नीले पानी के नियमित सेवन से बिना दवा के ही मधुमेह जैसे रोग में काफी फायदा दिखने का दावा किया जाता है। दावा तो यहां तक किया जाता है कि बीजा गिलास के पानी का सेवन करते रहने से मधुमेह होने की आशंका भी खत्म हो जाती है.

Morena [MP]. Found in abundant in the ravines of Chambal Zanevali 'visa' made of wood, glass of water for the patients suffering diabetes is claimed to be the panacea. It claimed that the visa is being made of wood filled the water glasses are kept overnight and then consumed the morning of her stay consistent enough to relieve the patient is suffering from diabetes.
Chambal in Madhya Pradesh visa wood just gets in Shyopur district. Diabetic patients suffer stoutly are using this unique glass. Shyopur district visa wood turner in the market are made from glass. The market in this glass corner of the country, not even sent abroad. Glass vendors claim that diabetic patients suffer with it the familiar and the country relative to other cities and send abroad.
Experts say that drinking water in the glass without visa only drug seems to benefit patients suffering diabetes. According to ayurveda, Dr. SR Sharma, visa made from wood to glass filled morning after overnight water intake from her sugar levels of diabetic patients suffering goes well. The process lasts three months on living patients without suffering too much drug use is visible. According to Dr. Sharma visa process from wood to water makes insulin and diabetes patients suffer when the water intake is continuously activated his Paankriaj looks and insulin would benefit from becoming diabetic.
Medicine specialist Dr. Gupta on the other side of the wooden stems of the visa may be some juice to the water intake Ghulkar his suffering patient might have benefited for some time, but it's effective cure diabetes is. General diabetes patient can use it for a while, but the insulin-based patients should avoid such treatment. Dr. Gupta says that they suffer too many patients to drink water from glasses made of wood visa advice coming, but they do not allow them to stop medication.
According to experts visa Well filled glass of water is placed in the night and early morning empty stomach, drink the same water with diabetic patient far outweigh the advantages. Characteristic of visa that it completely filled by morning the water changed color is blue. Regular intake of medicine without the blue waters of the disease such as diabetes are claimed to show much benefit. Even if the visa is claimed glasses of water consumed by living with diabetes are also eliminates the possibility.

2 comments:

  1. मधुमेह के लिए होमिओपैथी का भी प्रयोग किया जा सकता है , की सतहानो में मैंने पढ़ा कि मधुमेह पूर्णत: ठीक हो गया , मधुमेह से छुटकारा मिल गया , लक्षण अनुसार अनेक दवाइया है होमियोपैथी में . मेरा अनुभव है कि शुगर नियंत्रिक तो करता है . साथ ही आयुर्वेद के साथ होमियोपैथी लेना श्रेयस्कर हो क्यों कि एलोपैथी तो धीरे धीरे पेक्र्याज की क्षमता को कम ही करता है वास्तव में यानी धीमे २ मौत की और ! जैसा कि डाकटरो ने मुझे बताया .

    ReplyDelete
  2. Thanks for very useful post. Diabetes herbal remedies are very effective to cure diabetes in a natural way.

    ReplyDelete