Sunday, April 4, 2010

इश्क की खुशबू सूफी से (Scent of love by Sufi)

एक विख्यात सूफी संत थे.उनका नाम था अबुल हसन.वे बहुत पहुचे हुए इंसान थे.एक दिन एक भक्त उनके पास आया.बोला,"मई सत्संग और उपासना करते करते थक गया हू,लेकिन मुझे कोई लाभ नहीं होता.हैरान हू.क्या करू?अबुल हसन ने पूछा,'क्या बात है?' उसने कहा, 'मुझे बहुत गुस्सा आता है.चाहता हू,वह दूर हो.मरे लालच के मेरा बुरा हल है.दुइय की मोह माया मुझ सताती है.मई बहुत दुखी हू.आप ही मुझे को रास्ता बताइये.'अबुल हसन ने उसकी बात बढ़े ध्यान से सुनी.फिर कहा,'जिंदगी की एक बहुत बरही सच्चाई है,उसे याद रख.'आदमी ने जिज्ञासा से पूछा, 'वह सच्चाई क्या है?'अबुल हसन ने जवाब दिया,'गंदे बर्तन में कोई चीज डालो,तो वह कैसी हो जाती है?'' 'गन्दी'.आदमी ने तत्काल जवाब दिया.हसन बोले, 'याद रख, बर्तन तेरा दिल है.जब ता वह साफ नहीं होगा, तब तक जो तू उसमे डालेगा,वह भी गन्दा हो जायेगा.सतसंग और उपासना का लाभ तभी होता है,जब दिल साफ होता है.मन में तरह तरह की वासनाए और दुसरे विकार भरे होते है,उन्हें त्याग करके ही इंसान कुछ पा सकता है.

Had a famous Sufi saint. His name was Abul Hasan. Pehuche They were the man. One day a prophet came to him. Said, "May Discourses and worship'm tired, but I do not work.'m Shocked. What to do?Abul Hasan asked, "What is it?" He said, 'I get very angry. Want, get it off. Dead greed is my bad solution. Duey's infatuation maya me smile. May'm very sad. You tell me the way. "Abul Hasan moved carefully listened to him. Then said, "life is a lot Berhi truth, he can remember." Curious man asked, 'What is the truth? "Abul Hasan replied,' dirty dishes Put something, then she is? "'' Dirty '. The man immediately answered. Hasan said, "remember, your heart vessels. When he will not clean until then far in that you will, it will be too messy. Satsangh and would only serve to benefit When the heart is clear.Asnac and other disorders such as heart were all in, they sacrifice the man and could find nothing.

No comments:

Post a Comment