Wednesday, April 7, 2010

मधुमेह मरीजों के लिए बीजा का गिलास रामबाण (For diabetic patients visa glass panacea)


मुरैना [मप्र]। चंबल के बीहड़ों में प्रचुर मात्रा में पाई जानेवाली 'बीजा' की लकड़ी से बने गिलास के पानी को मधुमेह पीड़ित मरीजों के लिए रामबाण औषधि होने का दावा किया जा रहा है। ऐसा दावा किया जा रहा है कि बीजा की लकड़ी से बने गिलास में पानी भरकर रात भर रखा जाता है और फिर सुबह उसका लगातार सेवन करते रहने से मधुमेह पीड़ित मरीज को काफी राहत मिल जाती है।
बीजा की लकड़ी मध्यप्रदेश में चंबल के सिर्फ श्योपुर जिले में ही मिलती है। मधुमेह पीड़ित मरीज इस अनूठे गिलास का जमकर उपयोग कर रहे हैं। श्योपुर जिले के खरादी बाजार में बीजा की लकड़ी से गिलास बनाए जाते हैं। इस बाजार से ये गिलास देश के कोने कोने में ही नहीं, बल्कि विदेशों तक भी भेजे जाते हैं। गिलास विक्रेताओं का दावा है कि मधुमेह पीड़ित मरीजों के परिचित व रिश्तेदार इसे यहां से देश के अन्य शहरों व विदेशों तक भेजते है।
जानकारों का कहना है कि बीजा के गिलास में पानी पीने से बिना दवा के ही मधुमेह पीड़ित मरीज को फायदा होने लगता है। आयुर्वेदाचार्य डा. एसआर शर्मा के अनुसार बीजा की लकड़ी से बने गिलास में रात भर पानी भरकर रखने के बाद सुबह उसका सेवन करने से मधुमेह पीड़ित मरीज का शर्करा स्तर ठीक हो जाता है। यह प्रक्रिया लगातार तीन माह तक चलती रहने पर पीड़ित मरीज को बगैर दवा भी काफी कुछ फायदा दिखने लगता है। डा. शर्मा के मुताबिक बीजा की लकड़ी पानी से क्रिया कर इंसुलिन बनाती है और मधुमेह पीड़ित मरीज जब इस पानी का लगातार सेवन करता है तो उसकी पेंक्रियाज सक्रिय होने लगती है और इंसुलिन बनने से मधुमेह के रोगी को फायदा होता है।
दूसरी तरफ मेडीसिन विशेषज्ञ डा. के के गुप्ता कहते हैं कि बीजा की लकड़ी के तने में कुछ ऐसे रस हो सकते है जो पानी में घुलकर उसका सेवन करने पर पीड़ित मरीज को कुछ समय तक फायदा पहुंचा सकते हों, लेकिन यह मधुमेह का कारगर इलाज नहीं है। सामान्य मधुमेह मरीज को कुछ समय तक यह फायदा कर सकता है, लेकिन इंसुलिन आधारित मरीजों को ऐसे इलाज से बचना चाहिए। डा.गुप्ता कहते है कि उनके पास भी कई पीड़ित मरीज बीजा की लकड़ी से बने गिलास का पानी पीने की सलाह लेने आते है, लेकिन वे उन्हें दवा बंद करने की इजाजत नहीं देते।
वैसे जानकारों के अनुसार बीजा के गिलास में रात में पानी भरकर रख दिया जाता है और सुबह खाली पेट उसी पानी को पीने से मधुमेह के रोगी को काफी फायदा होता है। बीजा की खासियत यह है कि उसमें भरा पानी सुबह तक पूरी तरह से रंग बदलकर नीला हो जाता है। इस नीले पानी के नियमित सेवन से बिना दवा के ही मधुमेह जैसे रोग में काफी फायदा दिखने का दावा किया जाता है। दावा तो यहां तक किया जाता है कि बीजा गिलास के पानी का सेवन करते रहने से मधुमेह होने की आशंका भी खत्म हो जाती है.

Morena [MP]. Found in abundant in the ravines of Chambal Zanevali 'visa' made of wood, glass of water for the patients suffering diabetes is claimed to be the panacea. It claimed that the visa is being made of wood filled the water glasses are kept overnight and then consumed the morning of her stay consistent enough to relieve the patient is suffering from diabetes.
Chambal in Madhya Pradesh visa wood just gets in Shyopur district. Diabetic patients suffer stoutly are using this unique glass. Shyopur district visa wood turner in the market are made from glass. The market in this glass corner of the country, not even sent abroad. Glass vendors claim that diabetic patients suffer with it the familiar and the country relative to other cities and send abroad.
Experts say that drinking water in the glass without visa only drug seems to benefit patients suffering diabetes. According to ayurveda, Dr. SR Sharma, visa made from wood to glass filled morning after overnight water intake from her sugar levels of diabetic patients suffering goes well. The process lasts three months on living patients without suffering too much drug use is visible. According to Dr. Sharma visa process from wood to water makes insulin and diabetes patients suffer when the water intake is continuously activated his Paankriaj looks and insulin would benefit from becoming diabetic.
Medicine specialist Dr. Gupta on the other side of the wooden stems of the visa may be some juice to the water intake Ghulkar his suffering patient might have benefited for some time, but it's effective cure diabetes is. General diabetes patient can use it for a while, but the insulin-based patients should avoid such treatment. Dr. Gupta says that they suffer too many patients to drink water from glasses made of wood visa advice coming, but they do not allow them to stop medication.
According to experts visa Well filled glass of water is placed in the night and early morning empty stomach, drink the same water with diabetic patient far outweigh the advantages. Characteristic of visa that it completely filled by morning the water changed color is blue. Regular intake of medicine without the blue waters of the disease such as diabetes are claimed to show much benefit. Even if the visa is claimed glasses of water consumed by living with diabetes are also eliminates the possibility.

स्टीविया चबाओ, मधुमेह भगाओ (Steiwia Chew, diabetes shove)



कठुआ। विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के अनुसार देश में लगभग दो करोड़ दस लाख लोग मधुमेह की बीमारी से पीड़ित हैं। संगठन का यह भी अनुमान है कि वर्ष 2020 में भारत का हर पांचवां व्यक्ति मधुमेह से पीड़ित होगा।
जम्मू-कश्मीर राज्य में भी मधुमेह की बीमारी महामारी का रूप लेती जा रही है। इसके बचाव व नियंत्रण के लिए वैसे तो कई उपाय हैं, लेकिन एक आयुर्वेदिक पौधा ऐसा है जो इस खतरनाक बीमारी से राहत दिलाने में अहम भूमिका निभा रहा है। इस आयुर्वेदिक पौधे का नाम है स्टीविया।
सर्वे के अनुसार डायबिटीज के मरीजों के लिए मीठा खाना जहर नहीं बनेगा बशर्ते वह मीठा खाने के तुरंत बाद आयुर्वेदिक पौधे स्टीविया की कुछ पत्तियों को चबा लें। गन्ने से तीन सौ गुणा अधिक मीठा होने के बावजूद स्टीविया पौधे फैट व शुगर से फ्री है। इतना अधिक मीठा होने के बावजूद यह शुगर को कम तो करता ही है साथ ही इसे रोकने में भी सहायक है।
खाना खाने से बीस मिनट पहले स्टीविया की पत्तियों का सेवन अत्यधिक फायदेमंद होता है। अद्भुत गुणों का संगम आयुर्वेदिक पौधा घर में भी लगाया जा सकता है। एक बार लगाया गया पौधा पांच वर्ष तक प्रयोग में लाया जा सकता है। पौधे के गुणों को देखते हुए कई आयुर्वेदिक कंपनियों ने इससे संबंधित उत्पाद तैयार करना शुरू कर दिए है।
पिछले पंद्रह सौ वर्षो से स्टीविया का स्वीटनर और मेडिसिनल के रूप में प्रयोग किया जा रहा है। 1920 में स्टीविया को जापान ने शुगर के प्रमुख अल्टरनेटिव के रूप में शुरू किया था। स्टीविया के सुरक्षित प्रयोग का न केवल लंबा इतिहास है बल्कि इस पर लगभग 150 स्टडीज हो चुकी है। विश्व के लगभग 20 देशों की सरकारे इसे मान्यता भी दे चुकी है।
डोना गेट्स की स्टीविया कुक बुक के सह लेखक डाक्टर रे शाहलीयन [एमडी] ने स्टीविया को शुगर का अद्भुत अल्टरनेटिव होने के अलावा शुगर के मरीजों के लिए एकमात्र ऐसा आर्टिफिशियल स्वीटनर बताया है। स्टीविया पैंक्रियाज से इंसुलिन को रिलीज करने में अहम भूमिका निभाता है। डिपार्टमेंट आफ एंडोक्रिनोलाजी एंड मेटाबालिज्म आर्थोस यूनिवर्सिटी हास्पिटल डेनमार्क, आयुर्वेद फार टोटल हेल्थ के संपादक डाक्टर अनूप गक्खड़ अनुसार स्टीविया एक हर्बल प्लांट है। यह शुगर के मरीजों के लिए वरदान है। आयुर्वेदिक विशेषज्ञों के अनुसार स्टीविया न केवल शुगर बल्कि ब्लड प्रेशर, हाईपरटेशन, दांतों, वजन कम करने, गैस, पेट की जलन, दिल की बीमारी, चमड़ी रोग और चेहरे की झुर्रियों की बीमारी में भी कामगार है.



Kathua. World Health Organization reported that nearly two million in India one million people suffer from diabetes disease. Organization also estimated that in 2020 every fifth person suffering from diabetes will be India.
Jammu - Kashmir state takes the form of the diabetes disease is epidemic. Well to the rescue and control measures, but it is a herbal plant from which the disease is playing a vital role in relief. The herbal plant Steiwia name.
According to the survey of diabetes patients will not poison the food provided for the sweet sweet eating it immediately after chewing the leaves take some ayurvedic plant Steiwia. Three hundred times sweeter than sugar cane despite Steiwia plant is free from fat and sugar. Despite so much sweeter if it does is reduce the sugar as well as helpful in preventing it.
Twenty minutes before eating food intake Steiwia leaves is highly beneficial. Ayurvedic plant near the confluence of the wonderful qualities can also be fitted. Once the plant was put up for five years may be used. Given the properties of many herbal plants companies have started to prepare its related products.
Steiwia last fifteen hundred years, the sweetener and is being used as medicinal. Alternative Steiwia Japan in 1920 as head of the sugar started. Not only is the long history of safe use of Steiwia but this has been about 150 studies. Governments of 20 countries around the world has given it recognition.
Donna Gates, the co-author Dr. Ray Shahllyan Steiwia Cook Book [MD] Steiwia on the Alternative is a wonderful addition to being sugar for sugar patients described only artificial sweetener. Steiwia Peankriaj plays a key role in insulin release. Department for Andokrinoalaji and Metabalizme Arthos University Hospital in Denmark, according to Ayurveda Raftaar Total Health Editor Dr. Anup Ghchakr Steiwia is an herbal plant. This sugar is a boon to patients. According to Ayurvedic experts Steiwia not only sugar but also high blood pressure, Haeparoeshne, teeth, weight loss, gas, stomach irritation, heart disease, skin disease and facial wrinkles in the worker's illness.

Tuesday, April 6, 2010

पाकिस्तान और आतंकवाद (Pakistan and Terrorism)


पाकिस्तान और आतंकवाद को ख़तम करने का केवल एक ही तरीका है.वह यह है कि पाकिस्तान को भारत का राज्य बना ले या पाकिस्तान को पूरी तरह समाप्त कर दे.

Pakistan and terrorism is only one way to finish. He that made the state of India take on Pakistan or Pakistan to give up completely abolished.

नक्सल समस्या (Naxal problem)

नक्सली घटना एक नक्सल समस्या नहीं,अपितु एक विचारधारा है.हमारा युद्ध एक विचारधारा से है.यदि इसे समाप्त करना है, तो उसे राष्ट्रीय विचारधारा में बदलो.
Naxal incident a Naxal problem, but an ideology. Our war with an ideology. If to eliminate it, then change it in the national ideology.

''कमजोरी को दूर करने के लिए कमजोरी का विचार नहीं ,शक्ति का विचार करना चाहिए.मनुष्य को शक्ति की शिक्षा देनी चाहिए,जो पहले से उनमे है.'

स्वामी विवेकानंद

"'Weakness to overcome the idea of weakness, not strength should consider. Man power should be education, which ones already have. "

Swami Vivekananda

Sunday, April 4, 2010

इश्क की खुशबू सूफी से (Scent of love by Sufi)

एक विख्यात सूफी संत थे.उनका नाम था अबुल हसन.वे बहुत पहुचे हुए इंसान थे.एक दिन एक भक्त उनके पास आया.बोला,"मई सत्संग और उपासना करते करते थक गया हू,लेकिन मुझे कोई लाभ नहीं होता.हैरान हू.क्या करू?अबुल हसन ने पूछा,'क्या बात है?' उसने कहा, 'मुझे बहुत गुस्सा आता है.चाहता हू,वह दूर हो.मरे लालच के मेरा बुरा हल है.दुइय की मोह माया मुझ सताती है.मई बहुत दुखी हू.आप ही मुझे को रास्ता बताइये.'अबुल हसन ने उसकी बात बढ़े ध्यान से सुनी.फिर कहा,'जिंदगी की एक बहुत बरही सच्चाई है,उसे याद रख.'आदमी ने जिज्ञासा से पूछा, 'वह सच्चाई क्या है?'अबुल हसन ने जवाब दिया,'गंदे बर्तन में कोई चीज डालो,तो वह कैसी हो जाती है?'' 'गन्दी'.आदमी ने तत्काल जवाब दिया.हसन बोले, 'याद रख, बर्तन तेरा दिल है.जब ता वह साफ नहीं होगा, तब तक जो तू उसमे डालेगा,वह भी गन्दा हो जायेगा.सतसंग और उपासना का लाभ तभी होता है,जब दिल साफ होता है.मन में तरह तरह की वासनाए और दुसरे विकार भरे होते है,उन्हें त्याग करके ही इंसान कुछ पा सकता है.

Had a famous Sufi saint. His name was Abul Hasan. Pehuche They were the man. One day a prophet came to him. Said, "May Discourses and worship'm tired, but I do not work.'m Shocked. What to do?Abul Hasan asked, "What is it?" He said, 'I get very angry. Want, get it off. Dead greed is my bad solution. Duey's infatuation maya me smile. May'm very sad. You tell me the way. "Abul Hasan moved carefully listened to him. Then said, "life is a lot Berhi truth, he can remember." Curious man asked, 'What is the truth? "Abul Hasan replied,' dirty dishes Put something, then she is? "'' Dirty '. The man immediately answered. Hasan said, "remember, your heart vessels. When he will not clean until then far in that you will, it will be too messy. Satsangh and would only serve to benefit When the heart is clear.Asnac and other disorders such as heart were all in, they sacrifice the man and could find nothing.

Saturday, April 3, 2010

दहिमन का वृक्ष (Dahiman tree)

छत्तीसगढ़ के राजनांदगाव जिले के,भवानी पर्वत में है,ब्लड प्रेशर की बीमारी को दूर करने का इलाज.यहाँ के भवानी पर्वत में है,दहिमन का वृक्ष,जो ब्लड प्रेशर को ठीक करता है.

Rajnondgao district of Chhattisgarh, Bhavani mountain, the blood pressure treated to remove disease. Bhawani here in the mountain, Dahiman tree, the blood pressure is fine.
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के तातापानी में है गर्म पानी के स्त्रोत.यह प्राकृतिक भूगर्भ स्रोत है.यहाँ बारह मास पानी गर्म रहता है.यह स्थान पर्यटन स्थल के रूप में विकसित हो रहा है.

In Balrampur district of Chhattisgarh Tatapani sources of hot water. This natural underground source. Here twelve months water is warm. This place is evolving as a tourist destination.

Friday, April 2, 2010

गत सहस्त्र सालो में हमारा देश विदेशियों के आक्रमण का शिकार बना,एक भी उदहारण ऐसा नहीं मिलाता,जिससे यह सिद्ध हो सके की हमारे राष्ट्र की जिस फूट ने विदेशी शासको को सहायता की उसके मूल में जाति भेद थे.मुहम्मद गोरी द्वारा दिल्ली के हिन्दू राजा पृथवीराज के हर का कारन जयचंद था,जो उसका जाति बंधू था.जिस व्यक्ति ने जंगलो में राणा प्रताप का पीछा किया,वह मानसिह भी उनके जाति का व्यक्ति था.शिवजी महाराज का विरोध भी उनकी जाति के लोगो द्वारा हुआ.जातिभेद इसका कारन कभी नहीं रहा.

In the last thousand years, our country became victim of the invasion of foreigners, not a single example, match, making it possible to prove the foreign rulers of our nation to support the split in his original caste distinctions were.Hindu king of Delhi by Muhammad Ghori Perthviraz Jaychand each of the sentiment, which was his race Bandhu. The person who followed Rana Pratap in forests, he was the person Mansih of their race. Shivji Maharaj protests of their race logo Happened by. Zatihed the sentiment kabh

Thursday, April 1, 2010

Sri Golwalkar guruji

श्री गुरुजी का स्पष्ट विचार था कि राष्ट्रजीवन की एकता के लक्ष्य की दिशा में ''सबसे महत्वपूर्ण और प्रभावी कदम यह होगा कि हम अपने देश के संविधान से संघीय राज्य की सम्पूर्ण चर्चा को सदैव के लिए समाप्त कर दें।.... भारत के अन्तर्गत अनेक स्वायत्ता तथा अर्ध्दस्वायत्ता राज्यों के अस्तित्व को मिटा दें तथा एक देश, एक राज्य, एक विधानमण्डल, एक कार्यपालिका घोषित करें। इसमें खण्डात्मक, क्षेत्रीय, साम्प्रदायिक, भाषायी अथवा अन्य प्रकार के गर्व का चिन्ह भी नहीं होना चाहिए।

Shri Guruji had a clear idea of the unity of the Arashtrjiven''the most important and effective step towards the goal that our country's Constitution that the federal state's entire discussion always turn to the end ..... Autonomy and the existence of many states within India Ardhdaswaytta delete, and one country, one state, the Assembly, declare an executive. The Akndatmk, regional, communal, linguistic or other types of signs should not be proud.

आज का विचार (Today thout's)

शुभ विचार ही अच्छे काम की परिणिति होती है.

Perimeter is a good idea of the good work.

Wednesday, March 31, 2010

२५ नवम्बर १९४९ को डॉ.अम्बेटकर द्वारा संविधान सभा में दिए गये भाषण का अंश.(Constituent Assembly on November 25, 1949 Given by Dr. Aambetkaar part of speech.)

भारत को अपना आजादी अनेक बार खोनी पढ़ी.भारतीय जनता के विश्वासघात देने से यह होता रहा.देशद्रोह के कारन भी यह हुआ.मोहम्मद बिन कासिम ने जब सिंध पर आक्रमण किया तो रजा दाहिर के सेनापति ने मोहम्मद बिन कासिम के मुनीम से रिश्वत ली.अपने राजा का साथ देने से वह साफ मुकर गया.गोरी को हिंदुस्तान पर हमला करने का और पृथवीराज के विरूद्ध युद्ध का आमंत्रण देने वाला जयचंद था.उसने सोलंकी राजाओ से मोहम्मद गोरी को सहायता देने का वचन लिया था.हिन्दुओ की आजाद्दी हेतु शिवाजी युद्ध कर रहे थे,दूसरी और अन्य मराठे सरदार और राजपूत,मुग़ल बादशाह का साथ दे रहे थे.अंग्रेज सिख राजाओ से लढ़ रहे थे,सिंखो का मुख्य सेनापति चुपचाप बैठा था.उसने आजादी के संरक्षण का थोढ़ा भी प्रयास नहीं किया.

India lose its independence, read many times. Is it going to the betrayal of the Indian people. Defected sentiment, it happened.Mohammed Bin Qasim invaded Sind So When Muhammad bin Qasim Raza Adahir the general accountant of the bribe. To support his king, he retracted clear. Fair to attack on India's invitation to the war and Perthviraz Jaychand was going. Solanki kings he had promised to give assistance to the Mohammed Ghori.Shivaji for the war were Hianduo Ajaddi, second and other Marathe and Rajput rulers, were supporting the Mughal emperor.British Sikh kings were the Aldh, Sinkho's main commander was sitting quietly. Thodha He also did not attempt to preserve freedom.

Tuesday, March 30, 2010

आज का विचार(Today's thoughts)

तलवार का आघात उतना नुकसान नहीं देता,जितना की जीभ का,अतः सोच समझ कर बोले.

Sword of the trauma does not hurt as much, as the tongue, spoken so sensibly.

राष्ट्र भक्ति क्या है ?(Nation's devotion?)

इस देश की धर्म-संस्कृति को मानने वाला,देश के तिरंगे को,राष्ट्र गीत का सम्मान करने वाला,देश की भूमि को अपनी माता मानने वाला,माता-बहनों का अपनी बहन और सम्मान करने वाला राष्ट्र भक्त है.
देश की माता और बहनों का सम्मान, घूँघट-परदे में नहीं है, बल्कि हमारी आखों में है.
The country's religion - culture obey the country's tricolor national song to honor, obey his mother country's land, mother - sisters, my sister and to honor the nation's devotees.
Respect the country's mother and sisters, veil - not on screen, but in our eyes.

माता की शक्ति जीत हो(Mother's power triumphs)

भारत देश की माता-बहनों को दुर्गा की तरह, ताकतवर होना चाहिये.दुर्गा जिस तरह राक्षशो नाश किया, उसी तरह माता-बहनों को देश की बुराइयों का नाश करने के लिए आगे बढे.महिलाओ को साहसी होना निडर चाहिए

India Country's mother - sisters, like Durga, should be strengthened. Rakshas, Durga destroyed the way, the same way mothers - sisters to destroy the evils of the country increased further. Mothers be brave to be courageous.


धर्म क्या है?धार्मिक कौन है?
धर्म प्रेम,दया है,धर्म का अर्थ है अपने से बढ़ो का सम्मान करना,आदर करना.एक दुसरे के धर्मो का आदर करना.अपने अन्दर अच्छे गुणों का विकास करना.सभी प्राणियों पर दया करना,हिंसा नहीं करना.दुसरे जीवो की हत्या करके अपना पेट नहीं भरना.जीने के लिए भोजन करना न की पेट भरने के लिए भोजन करना.
What is religion? Religious who is?
Religion, love, pity, respect of elders by their religion means, to Respect. Religion respect for each other. To develop good qualities in her. Have mercy on all creatures, not violence. Animals murder of another by not filling your stomach. To live and not to eat food for the stomach to fill.